थावे में डायन का आरोप लगा सास-बहू को पीटा

थावे में डायन का आरोप लगा सास-बहू को पीटा गोपालगंज. थावे थाने के इंदरवा एबादुल्लाह गांव में कुछ लोगों ने सास – बहू पर डायन का आरोप लगा कर बेरहमी से पिटाई की. घायल सास लालमती देवी और रेखा देवी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले को लेकर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:59 PM

थावे में डायन का आरोप लगा सास-बहू को पीटा गोपालगंज. थावे थाने के इंदरवा एबादुल्लाह गांव में कुछ लोगों ने सास – बहू पर डायन का आरोप लगा कर बेरहमी से पिटाई की. घायल सास लालमती देवी और रेखा देवी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले को लेकर थाने थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.