अमर केसरी की हत्या के बाद पिता को धमकी

अमर केसरी की हत्या के बाद पिता को धमकी मुस्कान को यूपी जेल भेजने पर दी जा रही धमकी बाइक से पहुंचे दो लोगों ने परिजनों को धमकाया संवाददाता, गोपालगंजचर्चित मोबाइल व्यवसायी अमर केसरी हत्याकांड में परिजनों को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. मुस्कान और उसके कथित पति मोहन की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 8:15 PM

अमर केसरी की हत्या के बाद पिता को धमकी मुस्कान को यूपी जेल भेजने पर दी जा रही धमकी बाइक से पहुंचे दो लोगों ने परिजनों को धमकाया संवाददाता, गोपालगंजचर्चित मोबाइल व्यवसायी अमर केसरी हत्याकांड में परिजनों को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. मुस्कान और उसके कथित पति मोहन की गिरफ्तारी पर मृतक के पिता बद्री नारायण केसरी को हत्या की धमकी दी गयी है. धमकी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी है. मीरगंज थाने के कचहरी रोड वार्ड संख्या दो निवासी बद्री नारायण केसरी के घर पर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. युवकों ने रात में घर का दरवाजा खुलवाया. डरे-सहमे मृतक के पिता ने दरवाजा खोला. बाहर आते ही युवकों ने व्यवसायी हत्याकांड में पिता को केस वापस लेने और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले को लेकर ब्रदी नारायण केसरी के पुत्र चंदन कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में धमकी मिलने के बाद सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मीरगंज के मोबाइल व्यवसायी अमर केसरी ने थावे थाने के खान टोला की मुस्कान के फेसबुक जाल में फंस कर प्यार किया था. मुस्कान ने पैसों के लालच में शादी का झांसा देकर मोटी रकम वसूली. इसके बाद कथित पति के साथ मिल कर यूपी के तमकुही में उसकी हत्या छह नवंबर की रात कर दी गयी थी. यूपी के कुशीनगर जिले के एसपी अतुल शर्मा ने घटना का खुलासा करने के बाद मुस्कान और उसके कथित पति मोहन को गिरफ्तार कर देवरिया जेल भेज दिया है. इसके बाद से दोनों राज्यों की पुलिस हत्याकांड को लेकर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version