छात्रों के भवष्यि से खेल रहा जेपी वश्विवद्यिालय

छात्रों के भविष्य से खेल रहा जेपी विश्वविद्यालय .. वर्ष 2013-14 का परीक्षाफल नहीं हुआ प्रकाशित .. वर्ष 2014-15 व 15-16 का फॉर्म भरने से वंचित हैं छात्र .. विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा भुगत रहे छात्र .. पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में संवाददाता, भोरेकॉलेज में छात्र में पढ़ने और अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:22 PM

छात्रों के भविष्य से खेल रहा जेपी विश्वविद्यालय .. वर्ष 2013-14 का परीक्षाफल नहीं हुआ प्रकाशित .. वर्ष 2014-15 व 15-16 का फॉर्म भरने से वंचित हैं छात्र .. विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा भुगत रहे छात्र .. पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में संवाददाता, भोरेकॉलेज में छात्र में पढ़ने और अपना भविष्य संवारने जाते हैं, लेकिन जेपी विश्वविद्यालय, छपरा छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहा है. विश्वविद्यालय की गलती एवं अहम की लड़ाई का खामियाजा विश्वविद्यालय के छात्र भुगतने को मजबूर हैं. केवल हथुआ अनुमंडल के पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में अटका है. अपने बच्चों के भविष्य को लेकर जहां परेशान हैं, वहीं छात्रों में गुस्सा है. अब इस क्षेत्र के छात्र पड़ोसी प्रदेश का रुख करने लगे हैं. हथुआ अनुमंडल में दो डिग्री कॉलेज हैं, जहां प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों में लगभग डेढ़ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं. पिछले तीन वर्षों से इन छात्रों का कोई काम आगे नहीं बढ़ रहा है, जिससे वे अपने अगले लक्ष्य को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. वर्ष 2013-14 के प्रथम वर्ष के छात्रों ने परीक्षा तो दी, लेकिन आज तक उनका परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हुआ. अधिकतर विद्यार्थी इस परीक्षा में परीक्षा देने के बावजूद एक विषय में अनुपस्थित दिखाये गये हैं. वहीं, वर्ष 2014-15 के छात्र प्रवेश लेकर आज तक फॉर्म भरने का इंतजार कर रहे हैं. वर्ष 2015-16 के छात्रों का आज तक पंजीयन ही नहीं हुआ. बता दें कि पूर्व कुलपति के हटाये जाने के बाद से छात्रों में कुछ उम्मीद जगी थी, लेकिन विश्वविद्यालय की निष्क्रियता से छात्रों में आक्रोश बढ़ने लगा है.

Next Article

Exit mobile version