फाइलेरिया नियंत्रण के लिए एक करोड़ 93 लाख 64 हजार आवंटित

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए एक करोड़ 93 लाख 64 हजार आवंटित राज्य में फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक करोड़ 93 लाख 64 हजार 422 रुपये का आवंटित किया है. इस राशि से संबंधित कार्यक्रम में शामिल कई कर्मचारियों व पदाधिकारियों के बकाये वेतन भुगतान किया जायेगा. आवंटन जारी करते हुए विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए एक करोड़ 93 लाख 64 हजार आवंटित राज्य में फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक करोड़ 93 लाख 64 हजार 422 रुपये का आवंटित किया है. इस राशि से संबंधित कार्यक्रम में शामिल कई कर्मचारियों व पदाधिकारियों के बकाये वेतन भुगतान किया जायेगा. आवंटन जारी करते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन पदाधिकारियों कर्मचारियों का बकाया वेतन है, वे शपथ पत्र के साथ अपना आवेदन संबंधित जिला के सिविल सर्जन, क्षेत्रीय उप निदेशक, निदेशक प्रमुख को देंगे. सिविल सर्जन, क्षेत्रीय उप निदेशक व निदेशक प्रमुख आवेदन की जांच कर बकाये वेतनादि का भुगतान करेंगे. जिलों को आवंटित की गयी राशिजिला®आवंटित राशिबेगूसराय®12772मुंगेर®5288500पूर्णिया®1599500गया®1416700भोजपुर®1302450मुजफ्फरपुर®3045000मधुबनी®3447500दरभंगा®3252000

Next Article

Exit mobile version