मुखियापति व उपमुखिया पर प्राथमिकी दर्ज

मुखियापति व उपमुखिया पर प्राथमिकी दर्ज प्रभात इम्पैक्ट.. मामला जगतौली पंचायत के इंदिरा आवास राशि के गबन का मामले में पूर्व बीडीओ, प्रधान सहायक, पंचायत सचिव पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू संवाददाता, भोरे भोरे प्रखंड कभ् जगतौली पंचायत के मुखियापति एवं उपमुखिया पर आखिरकार इंदिरा आवास की राशि गबन करने का प्रयास करने के आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:53 PM

मुखियापति व उपमुखिया पर प्राथमिकी दर्ज प्रभात इम्पैक्ट.. मामला जगतौली पंचायत के इंदिरा आवास राशि के गबन का मामले में पूर्व बीडीओ, प्रधान सहायक, पंचायत सचिव पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू संवाददाता, भोरे भोरे प्रखंड कभ् जगतौली पंचायत के मुखियापति एवं उपमुखिया पर आखिरकार इंदिरा आवास की राशि गबन करने का प्रयास करने के आरोप में बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जगतौली पंचायत में हुए इंदिरा आवास घोटाले के प्रकरण का पटाक्षेप हो गया. इस मामले में मुखियापति ने पहले ही कोर्ट में बीडीओ, प्रखंड नाजिर, प्रधान सहायक सहित चार पर साजिश रचने एवं उसमें फंसाने का केस दर्ज करा दिया है. बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. बता दें कि जगतौली पंचायत की मुखिया इंदू देवी के पति रमेश कुमार सिंह एवं उपमुखिया उमेश यादव के खाते में इंदिरा आवास के 147 लाभुकों की राशि 73.50 लाख रुपये भेज दी गयी थी, जिसकी जांच तीन सदस्यीय टीम ने की थी. टीम ने अपनी रिपोर्ट में रमेश कुमार सिंह एवं उमेश यादव को दोषी पाया था. जांच टीम की रिपोर्ट के आलोक में डीडीसी जीउत सिंह ने बीडीओ सोनू कुमार को दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके आलोक में बीडीओ के लिखित आवेदन पर इंदिरा आवास की राशि को गबन करने का प्रयास एवं उसकी सूद को गबन करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में पूर्व बीडीओ कुमारी ज्ञानवती, प्रधान सहायक चंद्रशेखर सिन्हा, पंचायत सचिव सच्चिदानंद मिश्र पर भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version