सिधवलिया में लापता युवक की गला रेत कर हत्या
सिधवलिया में लापता युवक की गला रेत कर हत्या सिधवलिया थाने के सुरहिया गांव के पास मिला शव बरहिमा का रहनेवाला था रामजी, मंगलवार से था गायबअज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोटो न. 14 संवाददाता, सिधवलिया सिधवलिया थाने के बरहिमा गांव से लापता 35 वर्षीय रामजी महतो को अपराधियों ने धारदार […]
सिधवलिया में लापता युवक की गला रेत कर हत्या सिधवलिया थाने के सुरहिया गांव के पास मिला शव बरहिमा का रहनेवाला था रामजी, मंगलवार से था गायबअज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोटो न. 14 संवाददाता, सिधवलिया सिधवलिया थाने के बरहिमा गांव से लापता 35 वर्षीय रामजी महतो को अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या दी. बुधवार को उसका शव सिधवलिया पुलिस ने सुरहिया गांव के पास से बरामद किया. वह बरहिमा गांव के मथुआ महतो का पुत्र था. मंगलवार की सुबह खाना खाने के बाद से वह लापता हो गया था. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से रस्सी और कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं, जिससे अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में मदद मिलेगी. पुलिस परिजन के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है. परिजनों ने बताया कि रामजी महतो सुबह से ही लापता था. रिश्तेदार और सगे – संबंधियों के बीच खोजबीन करने के बाद उसका कहीं से कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद बुधवार की सुबह पुलिस को लापता होने की सूचना दी गयी. दोपहर में रामजी महतो का शव मिलने की सूचना सुरहिया गांव में मिली. परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि मृतक अत्यधिक शराब पीता था. कुछ लोगों ने उसकी संपत्ति को शराब पीला कर रजिस्ट्री करा ली है. पैसा और शराब के विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. सिधवलिया के थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच तेज कर दी है. इस संबंध में जब एसपी से बात की गयी तो उनके सरकारी नंबर कोई जवाब नहीं मिला. वहीं सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस को अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया है.
