नए साल में नीतीश सरकार ने दिया मंहगाई का तोहफा: भाजपा
नए साल में नीतीश सरकार ने दिया मंहगाई का तोहफा: भाजपा पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि राज्य सरकार अप्रैल से आंशिक रूप से शराबबंदी करने की सोच रही है. देशी शराब की बंदी से राजस्व में होने वाली भरपाई हेतु सरकार ने अन्य वस्तुओं के साथ कपड़े पर जो वैट […]
नए साल में नीतीश सरकार ने दिया मंहगाई का तोहफा: भाजपा पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि राज्य सरकार अप्रैल से आंशिक रूप से शराबबंदी करने की सोच रही है. देशी शराब की बंदी से राजस्व में होने वाली भरपाई हेतु सरकार ने अन्य वस्तुओं के साथ कपड़े पर जो वैट लगाने का निर्णय लिया गया है, बिल्कुल अव्यवहारिक एवं जनविरोधी कदम है. इससे भ्रष्टाचार ही बढ़ेगा. राज्य में इन्स्पेक्टर राज स्थापित हो जायेगा . पड़ोसी राज्य बंगाल में मिठाई पर कोई भी टैक्स नहीं है इस बात को भी बिहार सरकार को ध्यान में रखना चाहिए. ऐसे में यदि बिहार में कपड़े पर वैट लगाया गया तो, राज्य का कपड़ा व्यवसाय बिल्कुल ठप हो जायेगा.