15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती बिजली घर के नर्मिाण की बाधा हुई दूर

पीरपैंती बिजली घर के निर्माण की बाधा हुई दूरजल्द शुरू हो सकता है निर्माण कार्य संवाददाता, पटनाभागलपुर के पीरपैंती में 1320 मेगावाट क्षमता के बिजली घर के निर्माण की एक बड़ी बाधा दूर हो गयी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.2013 में इसके लिए एनएचपीसी के साथ एमओयू हुआ था. बिहार […]

पीरपैंती बिजली घर के निर्माण की बाधा हुई दूरजल्द शुरू हो सकता है निर्माण कार्य संवाददाता, पटनाभागलपुर के पीरपैंती में 1320 मेगावाट क्षमता के बिजली घर के निर्माण की एक बड़ी बाधा दूर हो गयी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.2013 में इसके लिए एनएचपीसी के साथ एमओयू हुआ था. बिहार सरकार बिजलीघर के जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के लिए गंभीर है. सरकार के प्रेशर की नतीजा है कि यहां से उत्पादित बिजली का 85 फीसदी बिहार को देने तथा निर्माण पर आने वाले खर्च के लिए ऊर्जा व वित्त मंत्रालय की सहमति का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. लखीसराय के कजरा में बनने वाले बिजली घर के लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी प्रगति पर है.कजरा का निर्माण एनटीपीसी को करना हैराज्य में बिजली की कमी को दूर करने के लिए पीरपैंती और कजरा में 1320- 1320 मेगावाट क्षमता का ताप बिजली घर बनना है. पीरपैंती बिजली घर का निर्माण एनएचपीसी को तथा कजरा का निर्माण एनटीपीसी को करना है. दोनों बिजली घरों से उत्पादित 85 फीसदी बिजली बिहार को मिलना है. दोनों जगह जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है. पीरपैंती में 1179 एकड़ में 800 एकड़ से अधिक का अधिग्रहण हो चुका है, शेष का काम भी अंतिम चरण में है. कजरा में 1250 एकड़ में से 974 एकड़ का अधिग्रहण हो चुका है. पिछले दिनों राज्य के उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल से दोनों बिजली घरों के वारे में बात की थी. श्री गोयल ने सकारात्मक रुख दिखाया था. बिहार सरकार का दोनों कंपनियों के साथ पहले से ही एमओयू हुआ है. बताया जा रहा है कि पीरपैंती में बिजलीघर के निर्माण में होनेवाले निवेश( खर्च)का मुद्दा केंद्रीय कैबिनेट में जाएगा. इसका कैबिनेट नोट तैयार हो रहा है. कैबिनेट से पास हो जाने के बाद एनएचपीसी का बिहार सरकार के साथ करार हो जाएगा. जानकारों के अनुसार बिजली घर के निर्माण पर प्रति मेगावाट 7 करोड़ का खर्च आता है. दोनोें बिजलीघर को सिंहभुम के देवचा पश्चिमी कोल ब्लाक से कोयले की आपूर्ति होगी. कोट्सपीरपैंती बिजलीघर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही निर्माण का काम शुरु होगा. कजरा का भी काम प्रगति पर है. विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें