बंदर ने महिला को किया घायल
बंदर ने महिला को किया घायल गोपालगंज. बंदर के आतंक से मुहल्लावासियों की जिंदगी हराम हो गयी है. पिछले दो माह में बंदर ने ढाई दर्जन लोगों से अधिक को काट कर घायल कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड 5 के निवासी फूलमती देवी (60 वर्ष) को बुधवार की सुबह काट कर […]
बंदर ने महिला को किया घायल गोपालगंज. बंदर के आतंक से मुहल्लावासियों की जिंदगी हराम हो गयी है. पिछले दो माह में बंदर ने ढाई दर्जन लोगों से अधिक को काट कर घायल कर दिया है. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड 5 के निवासी फूलमती देवी (60 वर्ष) को बुधवार की सुबह काट कर घायल कर दिया. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.