वाहन से कुचल कर साइकिल सवार की मौत

वाहन से कुचल कर साइकिल सवार की मौत थावे. हाइवे पर अज्ञात वाहन के कुचलने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मौत के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उधर, परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो उनमें चीत्कार मच गया. बता दें कि गोपालगंज-मीरगंज मुख्य पथ एनएच-85 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:24 PM

वाहन से कुचल कर साइकिल सवार की मौत थावे. हाइवे पर अज्ञात वाहन के कुचलने से साइकिल सवार की मौत हो गयी. मौत के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उधर, परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो उनमें चीत्कार मच गया. बता दें कि गोपालगंज-मीरगंज मुख्य पथ एनएच-85 पर वृंदावन के पहले अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के लछवार निवासी नायब जान 45 वर्ष मंगलवार की शाम थावे से बाजार कर साइकिल से वापस घर जा रहे थे. जैसे ही उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन पहुंचे अज्ञात वाहन के धक्के से घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version