22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड अध्यक्ष ने किया स्कूल कॉलेज का निरीक्षण 3840 में मात्र 70 स्टूडेंट कर रहे थे विशेष क्लास

बोर्ड अध्यक्ष ने किया स्कूल कॉलेज का निरीक्षण 3840 में मात्र 70 स्टूडेंट कर रहे थे विशेष क्लास – प्रार्चाय को आज जायेगा पत्र, नहीं मिलेेगा क्लास नहीं करने वालों को एडमिट कार्ड संवाददाता, पटनामैट्रिक और इंटर के जो परीक्षार्थी विशेष क्लास नहीं करेंगे, उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा. यह निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा […]

बोर्ड अध्यक्ष ने किया स्कूल कॉलेज का निरीक्षण 3840 में मात्र 70 स्टूडेंट कर रहे थे विशेष क्लास – प्रार्चाय को आज जायेगा पत्र, नहीं मिलेेगा क्लास नहीं करने वालों को एडमिट कार्ड संवाददाता, पटनामैट्रिक और इंटर के जो परीक्षार्थी विशेष क्लास नहीं करेंगे, उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा. यह निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बुधवार को लिया. विशेष क्लास निरीक्षण के दाैरान बुधवार को अध्यक्ष हाजीपुर के पांच स्कूल-काॅलेज में गये. इसमें दो स्कूल और कॉलेज में नाम मात्र का क्लास चल रहा था. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मात्र 70 छात्र-छात्राएं ही विशेष क्लास में उपस्थित थे. इन स्कूल और कॉलेज में इस बार मैट्रिक और इंटर में मिलाकर कुल 3840 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें से मात्र 70 छात्र-छात्राएं बुधवार को स्कूल मे पायें गये. – पांच स्कूल-कॉलेज में हुआ निरीक्षणअध्यक्ष श्री सिंह ने हाजीपुर के पांच स्कूल-कॉलेज में निरीक्षण किया. इसमें सहयोगी उच्च विद्यालय, हाजीपुर, सुखदेव लाल महाविद्यालय, हाजीपुर, चौरसिया राज किशोर महाविद्यालय, हाजीपुर, राजकिशोर उच्च विद्यालय, हाजीपुर, डीए इंटर महाविद्यालय, हाजीपुर गये. अध्यक्ष ने बताया कि हर स्कूल और कॉलेज की एक जैसा हाल था. मात्र सुखदेव लाल महाविद्यालय में 1405 में 15 छात्र और डीए इंटर महाविद्यालय में 435 में 55 छात्र क्लास कर रहे थे. बांकी जगहों पर एक भी छात्र क्लास नहीं कर रहे थे. – नहीं दिया जायेगा एडमिट कार्ड अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिन स्कूल और कॉलेजों में विशेष क्लास नहीं लिया जा रहा है. वहां के छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा. इसकी जानकारी गुरूवार को संबंधित स्कूल और काॅलेजों के प्रार्चाय को लिखित सूचना भेजी जायेगी. इसके अलावा इन स्कूल और कॉलेजों के अनुदान को भी रोका जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग को भी समिति के अध्यक्ष लिखित शिकायत करेंगे. – 15 फरवरी तक इंटर और 29 फरवरी तक मैट्रिक का होगा क्लास सरकार के आदेश के बाद सेंटप एग्जाम होने के बाद इस बार विशेष क्लास का आयोजन किया जाना था. इसके लिए 15 फरवरी तक इंटर के परीक्षार्थियों के लिए विशेष क्लास होना है. वहीं 29 फरवरी तक मैट्रिक के लिए विशेष क्लास करवाया जाना तय था. अधिकांश स्कूलों में क्लास करने के लिए शिक्षक तो आ रहे है, लेकिन छात्र गायब है. अभी तक समिति द्वारा पटना और हाजीपुर मिलाकर 13 स्कूल और कॉलेजों का निरीक्षण किया जा चुका है. इसमें से लगभग स्कूल और कॉलेज में जीरो उपस्थिति पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें