बरौली: सड़कों पर सजती हैं दुकानें

बरौली: सड़कों पर सजती हैं दुकानें रोज लगता है बाजार में महाजामअतिक्रमण से हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएंराहगीरों से दुकानदारों की रोज होती है तू-तू, मैं-मैंहाल नगर पंचायत के बरौली बाजार कासंवाददाता, गोपालगंज आप बरौली बाजार से बाइक लेकर गुजर रहे हैं, तो जरा सावधानी बरतें. समय मिले, तो बाजार से निकलिए अन्यथा दुकानदारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:40 PM

बरौली: सड़कों पर सजती हैं दुकानें रोज लगता है बाजार में महाजामअतिक्रमण से हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएंराहगीरों से दुकानदारों की रोज होती है तू-तू, मैं-मैंहाल नगर पंचायत के बरौली बाजार कासंवाददाता, गोपालगंज आप बरौली बाजार से बाइक लेकर गुजर रहे हैं, तो जरा सावधानी बरतें. समय मिले, तो बाजार से निकलिए अन्यथा दुकानदारों का कोपभाजन बनना पड़ेगा. उलझे तो आपकी पिटाई भी हो सकती है. जी हां, यह सच्चाई है. बरौली बाजार की सड़कों पर दुकानदारों का कब्जा है. यहां सड़क के आधे से अधिक हिस्से पर दुकानें सजती हैं. घर बनाने का मेटेरियल सड़कों पर ही गिरते हैं. नतीजतन प्रतिदिन यह बाजार महाजाम से कौंधता है. कई बार अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. 11 बजते ही जो जाम का नाजारा शुरू होता है वह देर शाम तक बना रहता है. सड़क पर सजी दुकानों में थोड़ा-सा भी कोई सटा तो उन्हें दुकानदारों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है. जाम से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बालू, गिट्टी, ईंट जहां सड़कों पर ही रखे जाते हैं, वहीं गाड़ी बनाने का काम भी सड़क पर ही होता है. यह सिलसिला विगत डेढ़ साल से जारी है, लेकिन इससे निबटने के लिए नगर पंचायत तथा बरौली पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई भी प्रयास नहीं किया है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि बरौली बाजार में जाम की स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है. इसके लिए नगर पंचायत के अधिकारी प्रतिनिधि एवं अंचलाधिकारी से वार्ता कर एक ठोस रणनीति बनाते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा.केस स्टडी – 1वर्ष 2012 में प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइक सवार की मौत सड़क दुर्घटना मे हो गयी. दोनों हलवार के निवासी थे. दुर्घटना का मुख्य कारण सीवान-सरफरा पथ पर बालू जमा होना था. मौत के बाद प्रशासन ने सक्रिय होकर बालू हटवा दिया. इसके बाद स्थिति यथावत है.केस स्टडी – 2अप्रैल 2015 में पूर्वी चंपारण के भटविलया के दो बाइक सवार अनिरुद्ध पांडेय एवं एक अन्य बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सामने बाइक से गिये गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. यहां भी दुर्घटना का कारण बाजार के मुख्य मार्ग पर व्यवसायियों का जमा गिट्टी और बालू बना. क्यों और कहां लगता है जाम -सडंकों पर दुकानों का है अतिक्रमण.बिल्डिंग मेटेरियल्स रखे जाते हैं सड़कों पर.सेंट्रल बैंक के पास गाड़ियों का निकलना होता है मुश्किल.बरौली मुख्य बाजार की सड़कों पर दुकान सजने से होती है परेशानी.मिट्ठा चौक पर हमेशा लगता है जाम.सब्जी मंडी रोड में दोपहर के बाद परिचालन हो जाता है ठप.

Next Article

Exit mobile version