नौनिहालों की सेहत पर माननीयों की होगी नजर

गोपालगंज : बच्चों में बढ़ते कुपोषण के मामले को देख कर सरकार ने बाल विकास कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने की पहल की है. इसके लिए 16 सदस्यीय जिलास्तरीय अनुश्रवण व मूल्यांकन समिति का गठन किया जायेगा. इसी तरह ब्लॉक और आंगनबाड़ी स्तर पर भी कमेटियां बनेंगी. जिलास्तरीय कमेटी में डीएम अध्यक्ष, सांसद व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 3:56 AM

गोपालगंज : बच्चों में बढ़ते कुपोषण के मामले को देख कर सरकार ने बाल विकास कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने की पहल की है. इसके लिए 16 सदस्यीय जिलास्तरीय अनुश्रवण व मूल्यांकन समिति का गठन किया जायेगा. इसी तरह ब्लॉक और आंगनबाड़ी स्तर पर भी कमेटियां बनेंगी. जिलास्तरीय कमेटी में डीएम अध्यक्ष, सांसद व विधायक सदस्य, डीपीओ उपाध्यक्ष होंगे. जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत कई विभागों के अफसर सदस्य होंगे.

यह कमेटी परियोजनाओं का अनुश्रवण करेगी तथा प्रगति का मूल्यांकन करेगी. सुझाव भी देगी. कमेटी की बैठक तीन माह में कम-से-कम एक बार होगी. जरूरत पड़ने पर समिति कभी भी बैठक बुला सकती है. कमेटी अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट

मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव अथवा सचिव महिला व बाल विकास विभाग को भेजेगी. सरकार भी इस कमेटी के निर्णय को मानेगी.
प्रखंड स्तर पर भी होगी कमेटी
ब्लॉक स्तर पर गठित समिति में एसडीएम, बीडीओ, पीएचसी प्रभारी सहित विभिन्न अफसरों को रखा गया है.
आंगनबाड़ी स्तर पर गठित समिति में ग्राम पंचायत/वार्ड सदस्य, महिला मंडल के दो सदस्य, आशा, सामुदायिक संगठनों के दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
कहते हैं अधिकारी
सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया है, लेकिन आदेश अब तक विभाग को प्राप्त नहीं हो सका है. आदेश मिलते ही कमेटी का गठन कर दिया जायेगा.
रजनीश राय, प्रभारी डीपीओ

Next Article

Exit mobile version