पछुआ हवा ने रात में बढ़ायी कनकनी, सुबह में कुहरा

गोपालगंज : दो दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार कमी के बाद बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 7.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में काफी कम अंतर के साथ पछुआ हवा चलने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 3:59 AM

गोपालगंज : दो दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार कमी के बाद बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 7.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में काफी कम अंतर के साथ पछुआ हवा चलने के बाद भी देर सुबह तक कुहरा की संभावना जतायी है. वैसे कुहरे का प्रकोप मंगलवार की देर रात से ही रहा. बुधवार की देर सुबह तक कुहरा था.

रात का तापमान सामान्य के बराबर 7.9 डिग्री होने से शाम होते ही मौसम ने पलटी मारी और रात के साथ ही कनकनी बढ़ती गयी. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 17 जनवरी तक पछुआ हवा के चलने के बाद भी सुबह हल्के से मध्यम तक कुहरा छाने की उम्मीद है. दिन व रात के तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है. दोपहर में धूप निकलेगी तथा रात में हल्की ठंड जारी रहेगी. बुजुर्ग और बच्चों को इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है.

रात के तापमान में होगा दो डिग्री का अंतर : मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि 17 जनवरी तक तीन से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. इस बीच अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान के सात से नौ डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. पछुआ हवा के चलने से सुबह में कुहरा और तापमान में हल्के बदलाव के साथ रात में ठंड के जारी रहने की संभावना है.
विलंब से चल रही ट्रेनें : कुहासे की मार ने ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है. अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कप्तानगंज-हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनें चल रही हैं. तीन से चार घंटा लेट ट्रेनों के चलने से यात्रियों को जंकशन पर इंतजार करना पड़ रहा.
मौसम में अचानक आये बदलाव धुंध एवं कुहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा. यूं तो रेल प्रशासन ने सतर्कता बरतने के लिए सिगनल पर पटाखा फोड़ने की व्यवस्था की है.

Next Article

Exit mobile version