पछुआ हवा ने रात में बढ़ायी कनकनी, सुबह में कुहरा
गोपालगंज : दो दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार कमी के बाद बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 7.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में काफी कम अंतर के साथ पछुआ हवा चलने के बाद […]
गोपालगंज : दो दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार कमी के बाद बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 7.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में तापमान में काफी कम अंतर के साथ पछुआ हवा चलने के बाद भी देर सुबह तक कुहरा की संभावना जतायी है. वैसे कुहरे का प्रकोप मंगलवार की देर रात से ही रहा. बुधवार की देर सुबह तक कुहरा था.
रात का तापमान सामान्य के बराबर 7.9 डिग्री होने से शाम होते ही मौसम ने पलटी मारी और रात के साथ ही कनकनी बढ़ती गयी. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 17 जनवरी तक पछुआ हवा के चलने के बाद भी सुबह हल्के से मध्यम तक कुहरा छाने की उम्मीद है. दिन व रात के तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है. दोपहर में धूप निकलेगी तथा रात में हल्की ठंड जारी रहेगी. बुजुर्ग और बच्चों को इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है.