कस्तूरबा वद्यिालय की जांच में मिलीं खामियां
कस्तूरबा विद्यालय की जांच में मिलीं खामियां बीइओ व बीआरपी ने की जांच व्यवस्था में सुधार करने का दिया निर्देश फोटो नं-3 ,जांच करते बीइओ पंचदेवरी. पंचदेवरी के बीइओ मुजफ्फर इमाम व बीआरपी अजय कुमार मिश्र ने बगहवां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जांच के क्रम में विद्यालय के रेकाॅर्ड […]
कस्तूरबा विद्यालय की जांच में मिलीं खामियां बीइओ व बीआरपी ने की जांच व्यवस्था में सुधार करने का दिया निर्देश फोटो नं-3 ,जांच करते बीइओ पंचदेवरी. पंचदेवरी के बीइओ मुजफ्फर इमाम व बीआरपी अजय कुमार मिश्र ने बगहवां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. जांच के क्रम में विद्यालय के रेकाॅर्ड को घंटों खंगाला गया. इसमें कई अनियमितताएं पायी गयीं. उपस्थिति पंजी में छात्राओं की संख्या अधिक थी, जबकि उपस्थिति काफी कम थी. इसको लेकर बीइओ ने शिक्षिकाओं को कड़ी फटकार लगायी. विद्यालय व छात्रावास की साफ-सफाई व मेनू को लेकर बीइओ ने कई निर्देश दिये. जांच के क्रम में गायब पाये गये कर्मियों से जवाब मांगा है. इस दौरान बीइओ व बीआरपी ने एक -एक छात्रा से विद्यालय की व्यवस्स्था की जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया. अनियमितता को लेकर बीइओ ने विद्यालय के संचालक अमरेश कुमार श्रीवास्तव को दो दिनों के अंदर सारे रेकाॅर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
