नलकूप विभाग के मजदूरों का प्रदर्शन

नलकूप विभाग के मजदूरों का प्रदर्शन फोटो नं-5,समाहरणालय में प्रदर्शन करते मजदूर गोपालगंज. नलकूप विभाग के अकुशल मजदूरों ने गुरुवार को समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना था कि सरकार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के द्वारा अकुशल मौसमी मजदूरों को कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में आवेदन जमा करा कर 71 व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:26 PM

नलकूप विभाग के मजदूरों का प्रदर्शन फोटो नं-5,समाहरणालय में प्रदर्शन करते मजदूर गोपालगंज. नलकूप विभाग के अकुशल मजदूरों ने गुरुवार को समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना था कि सरकार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के द्वारा अकुशल मौसमी मजदूरों को कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में आवेदन जमा करा कर 71 व्यक्तियों का चयन अकुशल मजदूर के रूप में किया गया. मजदूरों को प्रशिक्षण भी दिया गया. मजदूरों के नलकूप संचालन का कार्य विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ 39 दिन लिया गया और उसका भुगतान भी किया गया. लगभग एक वर्ष से इन मजदूरों को न तो काम मिल रहा है और न ही भुगतान. इससे मजदूर भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं. अकुशल मजदूरों ने डीएम राहुल कुमार को मांग पत्र सौंपा. मजदूरों में श्याम सुंदर राम, कमलेश कुमार मिश्र, गुड्डू कुमार सिंह, जहांगीर अली, उत्तम साह, रामचंद्रपुर, सतीश कुमार यादव, आदित्य कुमार, ज्ञानचंद्र कुशवाहा, राकेश पांडेय, सत्य प्रकाश गोड़ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version