जिले में दो बुनियाद केंद्रों की मिली मंजूरी
जिले में दो बुनियाद केंद्रों की मिली मंजूरी गोपालगंज. राज्य सरकार द्वारा जिले में दो बुनियाद केंद्रों की मंजूरी जनहित व विकास हित में सराहनीय है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहल पर जिले में दो बुनियादी केंद्रों की मंजूरी मिल चुकी है. पहला जिला मुख्यालय तथा […]
जिले में दो बुनियाद केंद्रों की मिली मंजूरी गोपालगंज. राज्य सरकार द्वारा जिले में दो बुनियाद केंद्रों की मंजूरी जनहित व विकास हित में सराहनीय है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप देव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहल पर जिले में दो बुनियादी केंद्रों की मंजूरी मिल चुकी है. पहला जिला मुख्यालय तथा दूसरा हथुआ प्रखंड में होगा. जिले में बुनियादी केंद्र खुलने से दृष्टि व श्रवण संबंधी समस्याओं की जांच या इलाज, विकलांगता का इलाज, कृत्रिम अंगों की सुविधा, फिजियोथेरेपी की सुविधा, स्वास्थ्य देख-रेख व कानूनी सहायता, कौशल विकास या रोजगार के लिए सहायता दिलाना, नि:शक्ता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं आदि उपलब्ध होंगी.