फ्लायर – कल से बजेगी शहनाई, बजें बैंड बाजे

फ्लायर – कल से बजेगी शहनाई, बजें बैंड बाजेगोपालगंज. शादी-विवाह का मॉनसून शनिवार से शुरू हो जायेगा. 15 जनवरी की सुबह 7.34 बजे सूर्य के धुन से मकर राशि में प्रवेश के साथ खरमास खत्म हो जायेगा. इसके ठीक दूसरे दिन 16 को बरात का माॅनसून शुरू हो जायेगा. जनवरी के इस दूसरे पखवारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:26 PM

फ्लायर – कल से बजेगी शहनाई, बजें बैंड बाजेगोपालगंज. शादी-विवाह का मॉनसून शनिवार से शुरू हो जायेगा. 15 जनवरी की सुबह 7.34 बजे सूर्य के धुन से मकर राशि में प्रवेश के साथ खरमास खत्म हो जायेगा. इसके ठीक दूसरे दिन 16 को बरात का माॅनसून शुरू हो जायेगा. जनवरी के इस दूसरे पखवारे में मार्च के मध्य तक घनघोर लग्न है. इन 56 दिनों में ही 37 लग्न बरात का है. इनमें ग्रह नक्षत्रों की गणना के हिसाब से कई खास हैं. युवा पीढ़ी को 14 फरवरी खूब रास आ रही है. सूर्य के 15 जनवरी को मकर राशि में आने के साथ ही इंतजार खत्म हो जायेगा और चमक उठेगा सहालग का बाजार. इस दौरान शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, समेत मांगलिक कार्यों की होगी भरमार. 14 मार्च को फिर खरमास-ख्यातज्योतिषविद् पं राजेश्वरी मिश्र के अनुसार वर्ष 2016 की शुरुआत से विवाह मुहूर्त की प्रचुरता है. जनवरी के दूसरे पखवारे से मार्च के पहले पखवारे तक 56 दिनों में 37 मुहूर्त हैं. मार्च की 14 तारीख को सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही एक माह तक के लिए फिर खरमास लग जायेगा. इससे मांगलिक कार्यों में फिर विराम लग जायेगा. शादी के लिए माह और तिथियांजनवरी- 16,19 से 21,25,26,28,29,31-9 दिनफरवरी- 1 से 6, 11से 13, 16,17,21 से 25, 27 से 29- 19 दिनमार्च- 1 से 5, 10, 11 – 7 दिनअप्रैल -16 से 19, 22 से 25- 8 दिनजुलाई- 7 से 14 – 8 दिननवंबर – 16,17,21,23 से 27,30- 9 दिनदिसंबर – 1 से 4, 8, 12 से 14- 8 दिन

Next Article

Exit mobile version