वुशु मार्शल आर्ट के छात्र किये गये सम्मानित
वुशु मार्शल आर्ट के छात्र किये गये सम्मानित फोटो न.11 वुशु के छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे सांसद गोपालगंज. आंबेडकर भवन में तीन दिवसीय वुशु मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हो गया. मौके पर सांसद जनक राम ने छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. छात्रों को राज्य वुशु के नेशनल कोच […]
वुशु मार्शल आर्ट के छात्र किये गये सम्मानित फोटो न.11 वुशु के छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे सांसद गोपालगंज. आंबेडकर भवन में तीन दिवसीय वुशु मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हो गया. मौके पर सांसद जनक राम ने छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. छात्रों को राज्य वुशु के नेशनल कोच रवि कुमार, एनआइएस कोच प्रवीण कुमार ने किक, पंच, थ्रो, लाठी, तलवार जैसे आर्ट को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया. गोपालगंज वुशु एसोसिएशन के महासचिव मास्टर सोनू ने आत्मरक्षा के प्रति छात्रों को कई जानकारियां दीं. उन्होंने छात्रों को सम्मानित करते हुए राज्यस्तरीय और नेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शामिल होने की कामना की. इस मौके पर माही, मानसी, रश्मि, तमन्ना, नीशु, रागिनी, अंतिमा, अभिषेक रंजन, अभिषेक कुमार, प्रशांत पटेल आदि शामिल थे.