हमें बीच के ओवरों में विकेट लेना सीखना होगा : रोहित
हमें बीच के ओवरों में विकेट लेना सीखना होगा : रोहितब्रिसबेन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मिली हार में शानदार शतक जमानेवाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि बीच के ओवरों में विकेट नहीं मिलना भारत के लिए चिंता का सबब है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट 21 रन पर उखाड़ […]
हमें बीच के ओवरों में विकेट लेना सीखना होगा : रोहितब्रिसबेन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मिली हार में शानदार शतक जमानेवाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि बीच के ओवरों में विकेट नहीं मिलना भारत के लिए चिंता का सबब है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट 21 रन पर उखाड़ दिये थे, लेकिन इसके बाद जॉर्ज बेली और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 242 रन जोड़ कर मेजबान को जीत दिलायी. रोहित ने गुरुवार को कहा कि पहले मैच में काफी सकारात्मक बातें थी मसलन हमने पर्थ में 300 रन बनाये. हारना सकारात्मक नहीं है, लेकिन हम जो कर सकते थे, हमने किया. ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा कि हमारा मनोबल ऊंचा है क्योंकि हमने अच्छी क्रिकेट खेली. हमें बीच के ओवरों में विकेट लेना और दबाव बनाना सीखना होगा. ब्रिसबेन में पिच में उछाल अधिक रहेगा. रोहित ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि ईशांत शर्मा चयन के लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा, ‘चार गेंदबाजों को उतारने पर बात चल रही है, लेकिन हमें देखना होगा कि धौनी क्या सोचते हैं. ब्रिसबेन में हालात पर्थ के समान ही हों. यहां उछाल अधिक होगा, जिससे तेज गेंदबाजों को कुछ और मदद मिलेगी.’