दौड़ में मंजीत व कबड्डी में रेवतीथ ने मारी बाजी

दौड़ में मंजीत व कबड्डी में रेवतीथ ने मारी बाजी बैकुंठपुर. प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के तरंग कार्यक्रम में किसी ने दौड़ में दम दिखाया, तो किसी ने कबड्डी में बाजी मारी. अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए मंजीत ने दौड़, जबकि रेवतीथ संकुल संसाधन केंद्र के अपग्रेड मीडिल स्कूल खैराआजम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:41 PM

दौड़ में मंजीत व कबड्डी में रेवतीथ ने मारी बाजी बैकुंठपुर. प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के तरंग कार्यक्रम में किसी ने दौड़ में दम दिखाया, तो किसी ने कबड्डी में बाजी मारी. अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए मंजीत ने दौड़, जबकि रेवतीथ संकुल संसाधन केंद्र के अपग्रेड मीडिल स्कूल खैराआजम की बालिकाओं ने कबड्डी में बाजी मारी है. कार्यक्रम का उद्घाटन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा के प्राचार्य देवतानंद दूबे ने दीप जला कर किया. प्रतियोगिता में 10 संकुलों के 500 बच्चों ने भाग लिया. सौ मीटर दौड़ में सफियाबाद के मंजीत व जयमाला ने बाजी मारी. 400 मीटर दौड़ में राजाराज कुमार व सपना कुमारी ने जीत हासिल की है. लंबी कूद में रामबाबू व सपना ने टॉप छलांग लगायी. ऊंची कूद में अमित व रजिया ने उड़ान भर कर प्रथम स्थान लाया.

Next Article

Exit mobile version