एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक पर उपभोक्ता कोर्ट में मुकदमा – लीड में

एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक पर उपभोक्ता कोर्ट में मुकदमा – लीड मेंगोपालगंंज. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गोपालगंज के मुख्य प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक बेतिया, उपमहाप्रबंधक मुजफ्फरपुर, महाप्रबंधक पटना के खिलाफ नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी की रहनेवाली लीलावती देवी ने उपभोक्ता अदालत में मुकदमा दाखिल कर अारोप लगाया है कि उनके पति केसव सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक पर उपभोक्ता कोर्ट में मुकदमा – लीड मेंगोपालगंंज. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा गोपालगंज के मुख्य प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक बेतिया, उपमहाप्रबंधक मुजफ्फरपुर, महाप्रबंधक पटना के खिलाफ नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी की रहनेवाली लीलावती देवी ने उपभोक्ता अदालत में मुकदमा दाखिल कर अारोप लगाया है कि उनके पति केसव सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक थे. उनके बचत खाते में दो लाख 97 हजार 757 रुपये शेष थे. 16 जनवरी, 2013 को उनकी मौत हो गयी. क्लेम 20 मई, 2013 को जमा किया गया. उसके बाद आज तक राशि के भुगतान के लिए चक्कर काटते रहे हैं. महिला ने 4.10 लाख रुपये का दावा किया है.

Next Article

Exit mobile version