18 खिलाड़ी दूसरी बार खेलेंगे आइसीसी अंडर-19 वश्वि कप

18 खिलाड़ी दूसरी बार खेलेंगे आइसीसी अंडर-19 विश्व कपदुबई. तीन भारतीयों समेत 18 खिलाड़ी दूसरी बार आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खेलेंगे, जिसका आगाज 27 जनवरी को बांग्लादेश में होगा. मेजबान बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरी बार अपनी टीम की कमान संभालेंगे. पिछले साल अक्तूबर में अपना 18वां जन्मदिन मनानेवाले मेहदी उस समय 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

18 खिलाड़ी दूसरी बार खेलेंगे आइसीसी अंडर-19 विश्व कपदुबई. तीन भारतीयों समेत 18 खिलाड़ी दूसरी बार आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खेलेंगे, जिसका आगाज 27 जनवरी को बांग्लादेश में होगा. मेजबान बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरी बार अपनी टीम की कमान संभालेंगे. पिछले साल अक्तूबर में अपना 18वां जन्मदिन मनानेवाले मेहदी उस समय 16 साल के थे, जब उन्होंने 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में बांग्लादेश की कप्तानी की थी. उनके अलावा बांग्लादेश के नजमुल हुसैन, जायराज शेख, जाकिर हसन और सईद सरकार भी दूसरी बार टूर्नामेंट खेलेंगे. गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका, इंगलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और जिंबाब्वे के सारे खिलाड़ी नये होंगे, लेकिन बाकी टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले भी यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं. तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम के सरफराज खान, रिकी भुई और अवेश खान यूएइ में भी टूर्नामेंट खेल चुके हैं. आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलनेवाले सरफराज ने कहा, ‘हम 2014 में खिताब बरकरार रखने उतरे थे, लेकिन इंगलैंड ने हमें क्वार्टर फाइनल में हरा दिया. उससे हम अभी तक आहत है और जीत कर दम लेंगे.’

Next Article

Exit mobile version