जवप्रि दुकान मे गड़बडी, पूछा गया स्पष्टीकरण
जविप्र दुकान मे गड़बडी, पूछा गया स्पष्टीकरण सिधवलिया. उपभोक्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर मिल रही शिकायत के बाद एसडीओ ने गुरुवार को प्रखंड की आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली की दुकानाें की जांच की. किसी भी डीलर द्वारा इस दिन वितरण करते हुए नहीं पाया गया, साथ ही एक दुकान में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी […]
जविप्र दुकान मे गड़बडी, पूछा गया स्पष्टीकरण सिधवलिया. उपभोक्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर मिल रही शिकायत के बाद एसडीओ ने गुरुवार को प्रखंड की आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली की दुकानाें की जांच की. किसी भी डीलर द्वारा इस दिन वितरण करते हुए नहीं पाया गया, साथ ही एक दुकान में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायत मिली है. गुरुवार को एसडीओ मृत्युंजय कुमार तथा बीडीओ दिनेश कुमार सिंह काशीटेंगराही पंचायत स्थित छह दुकानों की जांच की, जिनमें अब्दुल्लाह सांईं की दुकान पर अभिलेख अद्यतन नहीं था. यहां स्टॉक पंजी और वितरण पंजी में काफी अंतर था. इस मामले में एसडीओ ने स्पष्टीकरण पूछते हुए अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं, शेष दुकानों पर भी स्टॉक पंजी तथा वितरण पंजी की जांच की गयी. अधिकारी ने सभी डीलरों से दो दिन के भीतर राशन-केरोसिन वितरण करने का आदेश दिया है.