गोपालगंज : हुजूर, नहीं हो रहा है मानदेय राशि का भुगतान. बरौली प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की रसोइया मेहरून निशा ने डीएम से कहा कि पिछले कई महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. डीएम ने भुगतान कराने की जिम्मेवारी सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ सूर्य नारायण को सौंपी. वहीं, पसरमा गांव के राजकिशोर मिश्रा ने विकलांगता प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किये जाने की शिकायत की. मामले को कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को सौंपा गया.
मांझा प्रखंड के जगरनाथा गांव के रामनाथ सिंह ने अपने घर के ऊपर से विद्युत तार गुजरने की शिकायत की. इस मामले की जांच के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत को जिम्मेवारी सौंपी गयी. इधर, बैकुंठपुर प्रखंड के मगहीया गांव की छात्रा नीतू कुमार चौरसिया ने प्रोत्साहन राशि नहीं मिंलने की शिकायत की. मामले की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी. जनता दरबार में पेंशन, भूमि विवाद, इंदिरा आवास, गन्ना परची भुगतान, राशन-केरोसिन के मामले आये.
सभी मामलों में डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में 195 मामलों की सुनवाई की गयी. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर शर्मा सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.