नगर में सफाई का जम्मिा अब एनजीओ को
नगर में सफाई का जिम्मा अब एनजीओ को मीरगंज. साफ-सफाई को लेकर लंबे समय से परेशान नगरवासियों के लिए एक राहत की खबर है. नगर की सफाई का जिम्मा अब बेतिया की एनजीओ जनता संघ सामाजिक सेवा संस्थान को सौंपने की तैयारी चल रही है. नगर पंचायत के द्वारा मांगी गयी निविदा में कम दर […]
नगर में सफाई का जिम्मा अब एनजीओ को मीरगंज. साफ-सफाई को लेकर लंबे समय से परेशान नगरवासियों के लिए एक राहत की खबर है. नगर की सफाई का जिम्मा अब बेतिया की एनजीओ जनता संघ सामाजिक सेवा संस्थान को सौंपने की तैयारी चल रही है. नगर पंचायत के द्वारा मांगी गयी निविदा में कम दर तथा बेहतर पहचान के आधार पर इस एनजीओ को कार्य सौंपा जा रहा है. नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नगर में सफाई की जिम्मेवारी इस संस्था को दे दी जायेगी. नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है.