बाण गंगा में स्नान के लिए उमड़ी भीड़

बाण गंगा में स्नान के लिए उमड़ी भीड़मीरगंज. मकर संक्रांति पर बाण गंगा (दाहा) नदी में सुबह से ही श्रद्धालुओं का स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन भर चला. बदरजिमी, इटवा पुल आदि जगहों पर नदी के किनारे स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से आये महिला-पुरुषों को स्नान करते देखा गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

बाण गंगा में स्नान के लिए उमड़ी भीड़मीरगंज. मकर संक्रांति पर बाण गंगा (दाहा) नदी में सुबह से ही श्रद्धालुओं का स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन भर चला. बदरजिमी, इटवा पुल आदि जगहों पर नदी के किनारे स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से आये महिला-पुरुषों को स्नान करते देखा गया. मौके पर बदरजिमी में श्रद्धालुओं के नहाने के बाद गरम चाय-पानी का इंतजाम भी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version