उत्तर प्रदेश की झारखंड पर बड़ी जीत

उत्तर प्रदेश की झारखंड पर बड़ी जीत मुंबई. सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह के अर्धशतक और प्रशांत गुप्ता के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी में शुक्रवार को यहां झारखंड को 19 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

उत्तर प्रदेश की झारखंड पर बड़ी जीत मुंबई. सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह के अर्धशतक और प्रशांत गुप्ता के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी में शुक्रवार को यहां झारखंड को 19 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 133 रन बनाये. उसकी तरफ से शशीम राठौड़ ने 40, सौरभ तिवारी ने 38 और इशांक जग्गी ने नाबाद 26 रन बनाये. उत्तर प्रदेश की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज अमित मिश्रा ने चार ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट लिये. समर्थ (64) और प्रशांत नाबाद (42) ने पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े, जिससे उत्तर प्रदेश ने 16.5 ओवरों में एक विकेट पर 134 रन बना कर आसान जीत दर्ज की़ कप्तान सुरेश रैना 20 रन बना कर नाबाद रहे.

Next Article

Exit mobile version