योग प्रशक्षिण शिविर का होगा आयोजन
योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन गोपालगंज . शनिवार से नौ फरवरी तक 25 दिवसीय पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान, गोपालगंज के द्वारा 16 जनवरी से लेकर नौ फरवरी तक डीएवी हाइस्कूल में योग शिविर लगाया जायेगा. प्रतिदिन सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलेगा. इसकी सूचना योग समिति के सदस्य कमलेश कुमार ने […]
योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन गोपालगंज . शनिवार से नौ फरवरी तक 25 दिवसीय पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान, गोपालगंज के द्वारा 16 जनवरी से लेकर नौ फरवरी तक डीएवी हाइस्कूल में योग शिविर लगाया जायेगा. प्रतिदिन सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलेगा. इसकी सूचना योग समिति के सदस्य कमलेश कुमार ने दी.