दलित बस्तियों में लगी आग, दर्जनों घर जले फोटो न. 16 आग लगने के बाद जले सामान संवाददाता, पंचदेवरीकटेया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग दलित बस्तियों में गुरुवार की रात्रि आग लग गयी. इस घटना में भिक्षाराम तेतरिया तथा नंदपट्टी दलित बस्ती के दर्जन भर घर जल कर राख हो गये . वहीं आधा दर्जन बकरियां भी आग के आगोश में समा गयी़ं अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात्रि भिक्षाराम तेतरिया निवासी जंगली गोसाई के घर में अचानक आग लग गयी, जिससे बगल में स्थित उनकी किराने की दुकान भी जल गयी. कुछ ही देर में आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि पूरी बस्ती जल कर राख हो गयी़ ग्रामीणों की लाख कोशिश करने के बाद भी आग पर काबू नहीं जा सका. वहीं नंदपट्टी दलित बस्ती में लगी आग में रामाषीश राम का घर तथा सुखदेव राम का बथान जल कर राख हो गया़ अगलगी के पीड़ितों में शारदा राम, राजबली राम, छोटे लाल राम, महमूद बैठा, शमशुल बैठा, बहारन देवी सहित कई लोग शामिल थे़ सूचना पाकर मौके पर स्थानीय सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी, बीडीओ बैजू कुमार मिश्र, पूर्व प्रमुख विरेंद्र मदेशिया, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष साह आदि लोगों ने क्षति की जांच कर सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया़ कैसे होगा बेटे का इलाजगुरुवार की रात नंद पट्टी दलित बस्ती में लगी आग से एक गरीब दलित परिवार के सामने रोटी की समस्या तो उत्पन्न हो ही गयी है बेटे के इलाज की चिंता भी सताने लगी है़ रामाषीश राम का बेटा अनमोल कई महीने से बीमार है़ गोरखपुर में उसका ईलाज चल रहा है़ रामाषीश जमीन बेच कर अपने बेटे अनमोल के ईलाज के लिए 20 हजार रुपये घर में रखे थे.
BREAKING NEWS
दलित बस्तियों में लगी आग, दर्जनों घर जले
दलित बस्तियों में लगी आग, दर्जनों घर जले फोटो न. 16 आग लगने के बाद जले सामान संवाददाता, पंचदेवरीकटेया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग दलित बस्तियों में गुरुवार की रात्रि आग लग गयी. इस घटना में भिक्षाराम तेतरिया तथा नंदपट्टी दलित बस्ती के दर्जन भर घर जल कर राख हो गये . वहीं आधा दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement