सड़क दुर्घटना में किशोर जख्मी
सड़क दुर्घटना में किशोर जख्मीउचकागांव . मीरगंज थाने के लाइन बाजार में एक अनियंत्रित बस की चपेट में आ जाने से एक किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. किशोर की गंभीर स्थिति को लेकर रेफ र कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और बथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर आगजनी कर प्रदर्शन करने […]
सड़क दुर्घटना में किशोर जख्मीउचकागांव . मीरगंज थाने के लाइन बाजार में एक अनियंत्रित बस की चपेट में आ जाने से एक किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. किशोर की गंभीर स्थिति को लेकर रेफ र कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और बथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाइन बाजार के असरफ अली के 12 वर्षीय पुत्र आदिल साइकिल पर सवार हो कर घर जा रहा था. इसी दौरान मीरगंज से बथुआ की तरफ जा रही अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. किशोर की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए स्थानीय पीएचसी से रेफर कर दिया गया, जिससे लोग आक्रोशित हो कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर मीरगंज थानाध्यक्ष अक्षय लाल यादव,उचकागांव थाना ध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. बाद में स्थानीय बुद्धजीवी के सहयोग से जाम हटा.