शहर से हटाया जायेगा अवैध होर्डिंग
शहर से हटाया जायेगा अवैध होर्डिंगनही हटानेवाले पर होगा जुर्मानासर्वे के लिए गठित हुई टीमफोटो- 20 – राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर लगा अवैध होर्डिंगअब तक शहर में व्यवसाय, विज्ञापन सबकुछ मनमानी था. राजस्व बढ़ाने और मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नगर पर्षद कमर कस चुका है. अब विज्ञापन और होर्डिंग लगाने के लिए […]
शहर से हटाया जायेगा अवैध होर्डिंगनही हटानेवाले पर होगा जुर्मानासर्वे के लिए गठित हुई टीमफोटो- 20 – राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर लगा अवैध होर्डिंगअब तक शहर में व्यवसाय, विज्ञापन सबकुछ मनमानी था. राजस्व बढ़ाने और मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नगर पर्षद कमर कस चुका है. अब विज्ञापन और होर्डिंग लगाने के लिए न सिर्फ टैक्स देना होगा बल्कि परमिशन भी लेना होगा, जो अब तक नहीं होता था. नगर पर्षद इसके लिए कमर कस लिया है.गोपालगंज. आप शहर में विज्ञापन और प्रचार का होर्डिंग लगाने जा रहे है तो सावधान हो जाइए, इसके लिए आपको परमिशन लेना होगा और निर्धारित शुल्क जमा करना होगा अन्यथा आप पर कारवाई हो सकती है. नगरपर्षद शहर मे लगे अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए रणनीति तैयार किया है. इसके तहत होर्डिंग लगाने वालों से शुल्क वसुला जाएगा. होर्डिंग का सर्वे करने के लिए टीम गठित की गयी है. यह टीम शहर के विभिन्न क्षेत्र मे लगे होर्डिंग का सर्वे कर उनकी सूची बनाएगी और उनके यहां नोटिस भेज कर निर्धारित शुल्क की मांग करेगी. यदि वे नही देते हैं तो शहर में न सिर्फ उस कम्पनी का होर्डिंग लगाने पर रोक होगा बल्किशुल्क वसुलने के लिए कानूनी कारवाई भी की जाएगी. होर्डिंग सर्वे का कार्य सोमवार से प्रारंभ कर दिया जायेगा. लगेगा विज्ञापन शुल्कनियमानुसार शहर में विज्ञापन के लिए लगाए जा रहे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग के लिए निर्धारित शुल्क अदा करना है जो अब तक नहीं लिया जाता था. अब शहर के किसी भी सड़क, गली, चैराहा पर विज्ञापन संबंधी होर्डिंग लगाने के लिए नगरपर्षद मे पंजीयन कराना होगा और निर्धारित अविध के लिए निर्घारित शुल्क देना होगा. हालांकि अभी तक लिए जाने वाले शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है. क्या कहते हैं अधिकारीअवैध रूप से लगे प्रचार होर्डिंग को हटाया जाएगा तथा नया होर्डिंग लगाने के लिए शुल्क वसुला जाएगा. सर्वे का कार्य जल्द हीं प्रारम्भ हो जाएगा. इससे शहर व्यविस्थत नजर आएगा और राजस्व भी मिलेगा.राजीव रंजन सिन्हा, कार्य पदा नप गोपालगंज