ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में बर्डीच से खेलेंगे युकी
ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में बर्डीच से खेलेंगे युकीमेलबर्न. भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी को सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डीच का सामना करना है. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में खेलनेवाले […]
ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले दौर में बर्डीच से खेलेंगे युकीमेलबर्न. भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी को सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डीच का सामना करना है. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में खेलनेवाले युकी को बेहद कठिन ड्रॉ मिला है. बर्डीच डेविस कप में चेक गणराज्य की टीम में नहीं थे, जिसने भारत को सितंबर 2015 में विश्व ग्रुप प्लेऑफ में हराया था. युकी पिछले साल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कैरियर में पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचे, जिससे उन्हें सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में सीधे प्रवेश मिला. इस बीच साकेत माइनेनी क्वालिफायर के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं. उन्होंने दूसरे दौर में इटली के लोरेंजो जियुस्टिनो को 6-1, 7-6 से हराया. अब उन्हें एक और दौर जीतना है, जिसके बाद वह मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर सकेंगे. अब उनका सामना दुनिया के 137वें नंबर के खिलाड़ी बोस्निया और हर्जेगोविना के मिर्जा बेसिक से होगा.
