पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प
पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प गोपालगंज. पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव की सरस्वती देवी का आरोप है कि वे अपनी जमीन में गोइठा बना रही थी, तभी पड़ोसी […]
पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प गोपालगंज. पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव की सरस्वती देवी का आरोप है कि वे अपनी जमीन में गोइठा बना रही थी, तभी पड़ोसी सुदामा प्रसाद गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इसी बीच उसके घर के दो लोग बचाने आये, तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी. पीड़िता के बयान पर सुदामा प्रसाद सहित तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.