बहन की शादी तय कर लौट रहे भाइे में दो घायल

बहन की शादी तय कर लौट रहे भाइे में दो घायल फुलवरिया. भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर नवका टोला पुल के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये. ग्रामीणों ने तत्काल ही उनका बंशी बतराहां के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज कराया. दो घायलों की पहचान यूपी के कुशीनगर के सोहन साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

बहन की शादी तय कर लौट रहे भाइे में दो घायल फुलवरिया. भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर नवका टोला पुल के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये. ग्रामीणों ने तत्काल ही उनका बंशी बतराहां के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज कराया. दो घायलों की पहचान यूपी के कुशीनगर के सोहन साह एवं राहुल साह के रूप में की गयी है. दोनों अपनी बहन की शादी तय कर थावे से लौट रहे थे कि बोलेरो ने पीछे से ठोकर मार दी.