रेलवे स्टेशन के घटिया नर्मिाण विरोध
रेलवे स्टेशन के घटिया निर्माण विरोध कांग्रेस ने धरना देकर दी चेतावनीफोटो – 11 – धरना को संबोधित करते प्रेमनाथ राय शर्मागोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर स्थित गोपालगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के दौरान घटिया ईंट, सीमेंट, बालू के उपयोग के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने आंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. […]
रेलवे स्टेशन के घटिया निर्माण विरोध कांग्रेस ने धरना देकर दी चेतावनीफोटो – 11 – धरना को संबोधित करते प्रेमनाथ राय शर्मागोपालगंज. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर स्थित गोपालगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के दौरान घटिया ईंट, सीमेंट, बालू के उपयोग के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने आंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना में प्रभात खबर में आठ जनवरी को छपी खबर को लेकर कांग्रेस सेवा दल के प्रेमनाथ राय शर्मा ने कहा कि रेल अभियंताओं की मिलीभगत से रेलवे स्टेशन पर घटिया प्लेटफाॅर्म बन रहा है. घटिया ईंट, सीमेंट एवं अधिक बालू का प्रयोग किया गया है. प्लेटफाॅर्म पर न तो उपरि पुल का निर्माण हुआ और न ही प्लेटफाॅर्म की लंबाई बढ़ायी गयी. तत्कालीन रेल मंत्री पवन बंसल के निर्देश पर छवही हाल्ट स्टेशन की नापी हुई और स्थान चिह्नित किया गया, परंतु आज तक काम शुरू नहीं हुआ. कांग्रेस ने धरना के माध्यम से छपरा-कचहरी थावे होकर ग्वालियर मेल, बिहार संपर्क क्रांति, पाटलिपुत्र गोरखपुर इंटरसिटी, कटिहार-फिरोजपुर, छपरा-कटरा एक्सप्रेस को इसी मार्ग से चलाने की मांग की है. धरना में ताहिर हुसैन, बच्चा सिंह, जावेद एकराम, आसिफ बमाल, धन्नु राजा, फिरोज अख्तर, ओम प्रकाश यादव, संजय सिंह, अनवार अली, जुल्फिकार अली भुट्टो समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.