तुरकाहां रेलवे गेट पार करने में हो रही दक्कित

तुरकाहां रेलवे गेट पार करने में हो रही दिक्कत गोपालगंज. गोपालगंज-सीवान मुख्य पथ के तुरकाहा रेलवे गेट पर वाहनों के पार करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. मालूम हो कि थावे-मशरक -छपरा रेल खंड पर आमान परिवर्तन को लेकर ट्रेनों का परिचालन एक अप्रैल,15 से बंद है. आमान परिवर्तन का काम भी तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:57 PM

तुरकाहां रेलवे गेट पार करने में हो रही दिक्कत गोपालगंज. गोपालगंज-सीवान मुख्य पथ के तुरकाहा रेलवे गेट पर वाहनों के पार करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. मालूम हो कि थावे-मशरक -छपरा रेल खंड पर आमान परिवर्तन को लेकर ट्रेनों का परिचालन एक अप्रैल,15 से बंद है. आमान परिवर्तन का काम भी तेजी से चल रहा है. बावजूद उक्त गेट के रेल ट्रैक को पार करना बड़े वाहन सहित छोटे वाहनों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. सबसे विषम स्थिति बाइक चालकों की है. ठीक से ये नहीं चले तो इनको पार करते समय गिरने का खतरा मंडराता रहता है. हालांकि कई बाइक चालक गेट की दयनीय स्थिति से गिर चुके हैं. ट्रैक तो आमान परिवर्तन के लिए यहां तो बिछा दिये गये हैं, लेकिन इसकी जानकारी एप्रोच सड़क काफी खराब है. यह अलग बात है कि आमान परिवर्तन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन आम लोगों का कहना है कि एप्रोच की सड़क के सही हो जाने से किसी भी तरह के होनेवाले हादसे हद तक बचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version