केंद्र की योजनाओं को देख जदयू प्रवक्ता हुए अपच के शिकार: भाजपा

केंद्र की योजनाओं को देख जदयू प्रवक्ता हुए अपच के शिकार: भाजपासंवादाता पटना . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 15 माह के शासनकाल में बिहार को जितनी योजनाएं दी है उसे देख–सुन जदयू प्रवक्ता संजय सिंह अपच के शिकार हो गये हैं . कृषि विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:57 PM

केंद्र की योजनाओं को देख जदयू प्रवक्ता हुए अपच के शिकार: भाजपासंवादाता पटना . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 15 माह के शासनकाल में बिहार को जितनी योजनाएं दी है उसे देख–सुन जदयू प्रवक्ता संजय सिंह अपच के शिकार हो गये हैं . कृषि विकास की दर्जन से अधिक स्कीमें उन्हें पच ही नहीं रही हैं . श्री टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्र से आते हैं . आपदा झेलते और सहते रहे हैं . 15 माह के कृषि मंत्रित्व काल में उन्होंने बिहार को क्या नहीं दिया . बिहार में कृषि विकास के लिए केन्द्र द्वारा स्वीकृत योजनाओं के निमित्त भूमि न देने संबंधी श्री सुशील कुमार मोदी के बयान पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह क्यों तिलमिला गये . केन्द्र ने योजना दी है अब राज्य सरकार जमीन दे .

Next Article

Exit mobile version