पैक्स अध्यक्ष को पुत्र शोक
पैक्स अध्यक्ष को पुत्र शोक उचकागांव. फुलवरिया प्रखंड की पैकौली बदो पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो हारुन को पुत्र शोक हो गया है. उनके पुत्र मो गुड्डु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी है. मृतक पैक्स के पूर्व प्रबंधक भी थे. इनके सामूहिक निधन से इलाके के लोगों में शोक की […]
पैक्स अध्यक्ष को पुत्र शोक उचकागांव. फुलवरिया प्रखंड की पैकौली बदो पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो हारुन को पुत्र शोक हो गया है. उनके पुत्र मो गुड्डु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी है. मृतक पैक्स के पूर्व प्रबंधक भी थे. इनके सामूहिक निधन से इलाके के लोगों में शोक की लहर है.