छात्रा के अपहरण प्राथमिकी दर्ज

छात्रा के अपहरण प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज. बहला-फुसला कर मैट्रिक की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. पीड़ित पिता ने चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा गांव के निवासी बदरी पंडित का कहना है कि उनकी पुत्री मैट्रिक की छात्रा है तथा डीएवी के समीप कोचिंग करने गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 8:01 PM

छात्रा के अपहरण प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज. बहला-फुसला कर मैट्रिक की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. पीड़ित पिता ने चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहा गांव के निवासी बदरी पंडित का कहना है कि उनकी पुत्री मैट्रिक की छात्रा है तथा डीएवी के समीप कोचिंग करने गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटी, तो चारों तरफ खोजबीन की गयी. इसी बीच पता चला कि उत्तर प्रदेश के जालौन के रहनेवाले अजय कुमार कुछ दिन उनके पड़ोस में रहता था. पिता ने उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.