खुद के भरोसे सोएं

गोपालगंज : रात में इत्मीनान के साथ सोना है, तो सुरक्षा का जिम्मा खुद संभालें. पुलिस पीकेट और गश्त के भरोसे रहनेवाले लोग आये दिन धोखे का शिकार हो रहे हैं. चोरी की लगातार हो रही वारदातों से पुलिस पर भले ही फर्क न पड़े, लेकिन लोग इससे परेशान हो चुके हैं. घर में घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 2:28 AM

गोपालगंज : रात में इत्मीनान के साथ सोना है, तो सुरक्षा का जिम्मा खुद संभालें. पुलिस पीकेट और गश्त के भरोसे रहनेवाले लोग आये दिन धोखे का शिकार हो रहे हैं. चोरी की लगातार हो रही वारदातों से पुलिस पर भले ही फर्क न पड़े, लेकिन लोग इससे परेशान हो चुके हैं. घर में घुस कर चोरी, लूट की लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. शहर के बाहरी हिस्सों में तो दूर, नजदीकी इलाकों के घर भी चोरों और बदमाशों के निशाने पर हैं.

कटेया के रूपी बगही गांव में गुरुवार की रात आठ बजे लोग खाने-पीने में लगे थे, तभी चोरों ने धावा बोल दिया. गांव के लोग जगे थे, चोरों के घर में घुसते ही बाहर रखे पुआल में आग लगा दी. लोगों के चिल्लाने और चोरों की तलाश करने पर वे भाग निकले. वहीं, कुचायकोट के बथना बाजार के रहनेवाले शिक्षक भुनेश्वर शुक्ला के घर में पांच लाख से अधिक की चोरी की घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी है.

गश्त करनेवाली पुलिस रस्म अदायगी के लिए अगर इलाके में एक चक्कर लगा भी लेती है, तो दूसरी बार उसका पता नहीं चलता है. दुकानों में आये दिन होनेवाली चोरी की घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version