ऐतिहासिक मठ पर अखंड रामायण पाठ शुरू
ऐतिहासिक मठ पर अखंड रामायण पाठ शुरू बैकुंठपुर. प्रखंड के खजुहट्टी गांव स्थित ऐतिहासिक मुंडली मठ पर दो दिवसीय अखंड रामचरितमानस पाठ यज्ञ का शुभारंभ कर दिया गया है. इस मठ के विषय में पुराने लोग बताते हैं कि महाभारत कालीन सिंहासनी स्थित युधिष्ठिर द्वारा आयोजित राजसुयी यज्ञ के लिए पांडवों का मुंडन इसी स्थान […]
ऐतिहासिक मठ पर अखंड रामायण पाठ शुरू बैकुंठपुर. प्रखंड के खजुहट्टी गांव स्थित ऐतिहासिक मुंडली मठ पर दो दिवसीय अखंड रामचरितमानस पाठ यज्ञ का शुभारंभ कर दिया गया है. इस मठ के विषय में पुराने लोग बताते हैं कि महाभारत कालीन सिंहासनी स्थित युधिष्ठिर द्वारा आयोजित राजसुयी यज्ञ के लिए पांडवों का मुंडन इसी स्थान पर हुआ था. तब से इस स्थान पर स्थापित मठ को मुंडली मठ का नाम दिया गया है. इस ऐतिहासिक मठ पर ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ का आयोजन किया गया है. आयोजक परशुराम शुक्ला ने बताया सोमवार की रात प्रेरक संकीर्तन का आयोजन किया गया है. मौके पर रविंद्र प्रसाद, दुलम शुक्ला, संजय शुक्ला, गोलू, अमित व मीठू कुमार की सराहनीय भूमिका है.