डायग्राम बनाने से मिलेंगे दो अंक, कैप्सन जरूर डालें बाॅयोलॉजी की टेली काउंसेलिंग संवाददाता, पटनालाॅन्ग क्वेश्चन में डायग्राम जरूर बनाएं. इससे पूरे मार्क्स मिलेंगे. डायग्राम बनाने से दो अंक मिलेंगे. अगर डायग्राम नहीं बनायेंगे, तो दो अंक कम हो जायेंगे. अक्सर स्टूडेंट डायग्राम बनाने में कैप्सन या लेबलिंग नहीं करते हैं. इस कारण डायग्राम बनाते समय लेबलिंग कर ध्यान जरूर रखें. इस पर भी मार्क्स जुड़ते हैं. यह सलाह सीबीएसइ 12वीं 2016 के परीक्षार्थी को बाॅयोलॉजी की टेली काउंसेलिंग के दौरान एक्सपर्ट द्वारा दिया गया. टेली काउंसेलिंग का आयोजन प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को तीन से चार बजे तक किया गया. एक्सपर्ट के तौर पर संत माइकल हाई स्कूल की बायोलॉजी की टीचर अमिता झा मौजूद थी. डायग्राम के लिए कौन-कौन चैप्टर अहम हैं ? स्नेहा, पटनाडायग्राम के रिप्रोडक्टिव यूनिट, जेनेटिक, ट्रांसलेशन आदि से पूछे जायेंगे. फाइव मार्क्स के सारे प्रश्न डायग्राम वाले ही होते हैं. इस कारण डायग्राम जरूर बनावें. थ्री मार्क्स के क्वेश्चन में कितने प्वाइंट में आंसर करना होगा. आर्यन राज, भागलपुर थ्री मार्क्स के क्वेश्चन में छह प्वाइंट में आंसर लिखे. वहीं, फाइव मार्क्स के क्वेश्चन में सेवन प्वाइंट में आंसर दें. वन मार्क्स के क्वेश्चन में वन प्वाइंट या वन लाइन में आंसर लिखें. वन मार्क्स के क्वेश्चन अधिक लंबा नहीं लिखें. गलत आंसर पर मार्क्स कटेंगे? डायग्राम बनाना जरूरी है क्या. विकास कुमार, मुंगेर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. गलत आंसर पर आपको जीरो मार्क्स मिलेंगे. लेकिन, मार्क्स नहीं कटते हैं. डायग्राम बनाना जरूरी है. बिना डायग्राम के आंसर को अधूरा समझा जायेगा. महत्वपूर्ण टॉपिक कौन-कौन सा है. निलेश कुमार, मुंगेर महत्वपूर्ण टॉपिक में रिप्रोडक्शन में मेल-फीमेल, रिप्रोडक्टिव सिस्टम, सेक्सुल रिप्रोडक्शन इन प्लांट, इकोलॉजी में पापुलेशन ग्राफ, बायोटेक्नोलॉजी में आरडीटी का स्टेप जरूर देख लें. लॉन्ग क्वेश्चन में न्यूमेरिकल के भी प्रश्न आते हैं क्या? दीपीका, सीतामढ़ी नहीं, लॉन्ग क्वेश्चन में न्यूमेरिकल के प्रश्न नहीं आते हैं, लेकिन दो चैप्टर से न्यूमेरिकल के प्रश्न आते हैं. इसमें डीएनए का चारगैप्स रूल से और इकोलॉजी के पापुलेशन चैप्टर से न्यूमेरिकल से प्रश्न आते हैं. आंसर करते समय आंसर को अंडरलाइन कर सकते है क्या. मुस्कान, भागलपुर आंसर करते समय अंडरलाइन नहीं करना है, लेकिन कुछ जगहों पर अंडरलाइन करना चाहिए. खासकर माइक्रो ऑग्रेनाइजिंग का नाम अगर आंसर में दे रहे हैं, तो उसे अंडरलाइन जरूर करें. ऐसा नहीं करने पर अंक कट जायेंगे. यह बॉयोलॉजी का नियम है. महत्वपूर्ण चैप्टर जेनेटिक एंड इवैल्यूएशन®18 मार्क्स रिप्रोक्डशन®14 मार्क्स बायोलॉजी एंड हियूमन वेलफेयर®14 मार्क्स इकोलॉजी®14 मार्क्स बायोटेक्नोलॉजी®10 मार्क्स बोर्ड परीक्षा की तैयारी में इन पर करें फोकस – पिछले पांच सालों के बोर्ड परीक्षा में पूछे गये क्वेश्चन की प्रैक्टिस करें – हर दिन तीन से चार घंटे बॉयोलॉजी स्टडी पर दें- डायग्राम की हर दिन प्रैक्टिस टेक्स्ट बुक से करें. खासकर रिप्रोडक्टिव एवं जेनेटिक के डायग्राम पर फोकस करें.- लॉन्ग प्रश्न की प्रैक्टिस बिना डायग्राम के नहीं करें – हर आंसर को पढ़ने के बाद उसे लिखकर प्रैक्टिस करें – डीएनए का चारगफ्स रूल चैप्टर और इकोलाॅजी का पॉपुलेशन में न्यूमेरिकल को याद कर लें. इससे प्रश्न आ सकते हैं. परीक्षा हॉल में रखें इन बातों का ध्यान – फाइव मार्क्स के प्रश्न में डायग्राम जरूर बनावें. नहीं तो दो अंक कट जायेंगे. – डायग्राम के साथ लेबलिंग जरूर करें. डायग्राम में कैप्सन देना बहुत ही जरूरी है.- लॉन्ग क्वेश्चन के आंसर में फ्लो चार्ट का यूज करना चाहिए.- माइक्रो ऑग्रेनाइजिंग या जीव जंतुओं के नाम को अांसर करते समय अंडरलाइन जरूर करें. यह बाॅयोलॉजी का नियम है.- प्रश्न को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आंसर करें. – रिवीजन के लिए दस मिनट जरूर रखें.——————-कल निकलेगा बायोलॉजी का मॉडल पेपरपटना. बायोलॉजी की टेली काउंसेलिंग के बाद बायोलॉजी का मॉडल पेपर प्रभात खबर में प्रकाशित किया जायेगा. बायोलॉजी का मॉडल पेपर स्टूडेंट्स को 19 जनवरी के अंक में प्राप्त होगा. मॉडल पेपर एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है. इससे स्टूडेंट की 12वीं की तैयारी करने में मदद मिलेगी.
BREAKING NEWS
डायग्राम बनाने से मिलेंगे दो अंक, कैप्सन जरूर डालें
डायग्राम बनाने से मिलेंगे दो अंक, कैप्सन जरूर डालें बाॅयोलॉजी की टेली काउंसेलिंग संवाददाता, पटनालाॅन्ग क्वेश्चन में डायग्राम जरूर बनाएं. इससे पूरे मार्क्स मिलेंगे. डायग्राम बनाने से दो अंक मिलेंगे. अगर डायग्राम नहीं बनायेंगे, तो दो अंक कम हो जायेंगे. अक्सर स्टूडेंट डायग्राम बनाने में कैप्सन या लेबलिंग नहीं करते हैं. इस कारण डायग्राम बनाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement