फरवरी में होगा हम के प्रदेश कमेटी का चुनावकिसानों की समस्याओं व बढ़ते अपराध पर एक मार्च को कार्यक्रम, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापनहम के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की हुई बैठकअल्पसंख्यक समाज आज भी हाशिये पर : मांझीसंवाददाता, पटना फरवरी महीने में हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के प्रदेश कमेटी का चुनाव होगा. वहीं, एक मार्च को हम की ओर से प्रदेश के किसानों व छात्रों की समस्याओं और बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद हम का शिष्टमंडल राज्यपाल रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपेेंगा. इसकी जानकारी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दी. अपने आवास पर हम के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज आज भी हाशिये पर है. बिहार में इस तबके के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है. रोजी-रोटी के लिए मजबूरी में ये दूसरे देशों में जाकर काम करते हैं. इस तबके को डरा कर चुनाव में कुछ लोग वोट लेकर सरकार तो बना लेते हैं, पर इनको समाज में वाजिब हिस्सेदारी देने में पीछे हट जाते हैं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक में मुसलमान, पारसी, जैन, बौद्ध, सिख, और इसाई समेत अन्य वर्ग भी आते हैं. हमें इनके विकास और उत्थान के बारे में भी काम करना है. सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है. बैठक में हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक अल्पसंख्यकों पर हमेशा अत्याचार होता रहा है. हजारों लोग मारे गये पर, सिर्फ चुनाव के समय दादरी जैसे मुद्दों को उठा कर, इस तबके को डरा कर वोट लिया जाता है. इस मौके पर हम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इरशाद खान शेरशाहबादी, दानिश रिजवान, शारिम अली, टूटू खान, नौशाद अहमद, मसूद हसन, मोहिबहुल हशन, शफ्कत अली खान, शमा परवीन, मैनेजर शैफी, अजीजा खातून, मेहराब पठान, मुफ्ती कमर अशरफ, मुफ्ती सईद नदवी, आतो खान सहित प्रदेश से सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
फरवरी में होगा हम के प्रदेश कमेटी का चुनाव
फरवरी में होगा हम के प्रदेश कमेटी का चुनावकिसानों की समस्याओं व बढ़ते अपराध पर एक मार्च को कार्यक्रम, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापनहम के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की हुई बैठकअल्पसंख्यक समाज आज भी हाशिये पर : मांझीसंवाददाता, पटना फरवरी महीने में हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के प्रदेश कमेटी का चुनाव होगा. वहीं, एक मार्च को हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement