पीएचइडी में 17 अभियंता इधर से उधर
पीएचइडी में 17 अभियंता इधर से उधरपटना. पीएचइडी विभाग में 17 कार्यपालक अभियंता इधर से उधर किये गये. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना निर्गत किया है. विभाग ने कार्यपालक अभियंता को प्रभारी अधीक्षण अभियंता के रूप में तैनात किया है. कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को मुख्य अभियंता(नागरिक) के प्रावैधिक सचिव पटना के पद […]
पीएचइडी में 17 अभियंता इधर से उधरपटना. पीएचइडी विभाग में 17 कार्यपालक अभियंता इधर से उधर किये गये. विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना निर्गत किया है. विभाग ने कार्यपालक अभियंता को प्रभारी अधीक्षण अभियंता के रूप में तैनात किया है. कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को मुख्य अभियंता(नागरिक) के प्रावैधिक सचिव पटना के पद पर पदस्थापित किया है. श्री सिंह अपने कार्यों के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. अशोक कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य रूपांकण व योजना अंचल -2पटना के प्रभारी बनाये गये हैं. इसके अलावा वे मुख्य अभियंता(रूपांकण )के प्रावैधिक सचिव पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. विनय कुमार सिन्हा प्रभारी अधीक्षण अभियंता मुजफ्फरपुर व अतिरिक्त प्रभारी अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य रूपांकण व योजना अंचल-4 पटना, राजकिशोर सिन्हा को गया, सुरेश प्रसाद शूर को भागलपुर, रमाकांत सिंह को सासाराम, निर्मल कुमार को मुख्य अभियंता के प्रावैधिक सचिव पटना, दयाशंकर मिश्र को संयुक्त सचिव मुख्यालय, विनोद कुमार को मोतिहारी, रमण जी झा को लोक स्वास्थ्य रूपांकण व योजना अंचल-3 पटना, लाल बाबू महतो को मुजफ्फरपुर, अजय कुमार सिन्हा को विशेष पदाधिकारी मुख्यालय, अशोक कुमार प्रथम को अधीक्षण अभियंता मुंगेर, विजय कुमार श्रीवास्तव को भागलपुर, संजय दूबे को दरभंगा, रामचंद्र प्रसाद को आरा व चंद्रेश्वर राम को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंचल पटना में पदस्थापित किया गया है.