एक माह बाद बरामद हुई अपहृत छात्रा
एक माह बाद बरामद हुई अपहृत छात्राफुलवरिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने फुलवरिया स्टेशन से एक माह पूर्व अपहृत नूर बीबी खातून को बरामद कर लिया. काजीपुर गांव निवासी खातून का अपहरण बथुआ बाजार से कोचिंग जाते समय 14 दिसंबर को कर लिया गया था. अभिभावकों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
एक माह बाद बरामद हुई अपहृत छात्राफुलवरिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने फुलवरिया स्टेशन से एक माह पूर्व अपहृत नूर बीबी खातून को बरामद कर लिया. काजीपुर गांव निवासी खातून का अपहरण बथुआ बाजार से कोचिंग जाते समय 14 दिसंबर को कर लिया गया था. अभिभावकों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.