महायज्ञ में भक्तों की उमड़ रही भीड़

महायज्ञ में भक्तों की उमड़ रही भीड़ विजयीपुर. भदसी वन चल रहे नवकुंडीय नवदुर्गा शक्ति महायज्ञ के मंडप की परिक्रमा एवं मथुरा, वाराणसी तथा अयोध्या से आये हुए विद्वानों का प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ प्रत्येक दिन पहुंच कर इसका लाभ उठा रही है. पूरा इलाका वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि से भक्तिमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:22 PM

महायज्ञ में भक्तों की उमड़ रही भीड़ विजयीपुर. भदसी वन चल रहे नवकुंडीय नवदुर्गा शक्ति महायज्ञ के मंडप की परिक्रमा एवं मथुरा, वाराणसी तथा अयोध्या से आये हुए विद्वानों का प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ प्रत्येक दिन पहुंच कर इसका लाभ उठा रही है. पूरा इलाका वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि से भक्तिमय हो गया है. तांत्रिक योगी श्याम शरण महाराज की देखरेख एवं कुशल प्रबंधन में 23 जनवरी तक महायज्ञ चलेगा. आयोजक मारकंडेय तिवारी, राजीव रंजन तिवारी, हरिश्चंद्र कुशवाहा सहित आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं काे कोई कठिनाई न हो, इसका पूरा ध्यान रख जा रहा है.