पुराने प्रखंड कार्यालय में सात पंचायतों का काम कराने की मांग

पुराने प्रखंड कार्यालय में सात पंचायतों का काम कराने की मांग महम्मदपुर. प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सिधवलिया के ग्रामीणों ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार से सिधवलिया प्रखंड की सात पंचायतों का काम पुराने प्रखंड द्वारा संचालित कराने की मांग की है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

पुराने प्रखंड कार्यालय में सात पंचायतों का काम कराने की मांग महम्मदपुर. प्रखंड बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सिधवलिया के ग्रामीणों ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार से सिधवलिया प्रखंड की सात पंचायतों का काम पुराने प्रखंड द्वारा संचालित कराने की मांग की है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष भरत सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड की शेर, बखरौर, जलालपुर, बुचेया, बुधसी, लोहिजरा और सुपौली पंचायतों के लोगों ने आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों का काम सिधवलिया स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय में संपन्न कराया जाये.