भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से लालू को हुई खुजली : मंगल

भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से लालू को हुई खुजली : मंगलपटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता और विधान सभा चुनाव में राजद से अधिक मिले मत से लालू प्रसाद को खुजली होने लगी है तो इसमें भाजपा का क्या दोष . लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से लालू को हुई खुजली : मंगलपटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता और विधान सभा चुनाव में राजद से अधिक मिले मत से लालू प्रसाद को खुजली होने लगी है तो इसमें भाजपा का क्या दोष . लालू जी को उनकी करनी के आधार पर कम मत मिले भले उनके प्रत्याशी अधिक जीते . श्री पांडेय ने कहा कि दाद, दिनाय और खुजली के शिकार स्वयं लालू प्रसाद हैं . भाजपा की पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के बीेच लोकप्रियता के बढ़ते ग्राफ से खुजली लालूजी के सिर–माथे तक फैल गयी है. उनकी तड़प और बेचैनी का सबसे बड़ा कारण यही है. भाजपा पर कटाक्ष करने के पहले उन्हें सोचना चाहिए . लालू प्रसाद को यह नहीं भूलना चाहिए आज जिस सरकार में उनके दोनों पुत्र शामिल हैं उसके मुखिया नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ भाजपा के कारण ही ले पाये थे. स्वयं लालू प्रसाद भी भाजपा के समर्थन से ही पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. श्री पांडेय ने कहा कि जिस वक्त मनमोहन सिंह के नेतृत्व में केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब वे उसके प्रबल समर्थक थे तब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया. यूपीए की सरकार ने ही तो बिहार की इस मांग को खारिज कर दिया था. तब जुबान बंद क्यों थी .