राजद एक पखवाड़े तक मनायेगा कर्पूरी जयंती
राजद एक पखवाड़े तक मनायेगा कर्पूरी जयंतीजयंती समारोह तैयारी समिति के संयोजक बनाये गये प्रगति मेहतासंवाददाता,पटनाराष्ट्रीय जनता दल जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी से सात फरवरी तक एक पखवाड़े तक मनायेगा. राज्य स्तर पर मुख्य समारोह 24 जनवरी को वीरचंद पटेल स्थित राजद कार्यालय परिसर में होगा. जयंती समारोह का उद्घाटन राजद के […]
राजद एक पखवाड़े तक मनायेगा कर्पूरी जयंतीजयंती समारोह तैयारी समिति के संयोजक बनाये गये प्रगति मेहतासंवाददाता,पटनाराष्ट्रीय जनता दल जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी से सात फरवरी तक एक पखवाड़े तक मनायेगा. राज्य स्तर पर मुख्य समारोह 24 जनवरी को वीरचंद पटेल स्थित राजद कार्यालय परिसर में होगा. जयंती समारोह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह जिला स्तर पर भी मनाया जायेगा. जयंती समारोह 24 फरवरी से एक पखवाड़े तक मनेगा. जयंती समारोह की तैयारी के लिए संयोजक प्रगति मेहता बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर 24 जनवरी को आयोजित मुख्य समारोह में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष आदि शामिल होंगे. प्रत्येक जिला में होनेवाले जयंती समारोह में मुख्यालय से नेता शिरकत करेंगे. राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मकर संक्रांति पर राजद द्वारा दिये गये दही-चूड़ा भोज, राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक व खुला अधिवेशन के कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया. एक सवाल के जवाब में कहा कि कर्पूरी जयंती समारोह मनाने के लिए जगह को लेकर जदयू व भाजपा में रस्साकशी है. उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य व राष्ट्रीय कार्यकािरणी का गठन शीघ्र होगा. संवाददाता सम्मेलन में मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवादी आंदोलन के जनक थे. उनका समाज के लिए त्याग, समर्पण रहा. संवाददाता सम्मेलन में तनवीर हसन व प्रगति मेहता उपस्थित थे.
